Friday, Mar 29 2024 | Time 04:24 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


किसानों के आर्थिक सहायता देने के मुद्दे पर पुड्डुचेरी विधानसभा में हंगामा

पुड्डुचेरी ,30 अगस्त (वार्ता) पुड्डुचेरी में किसानों की बर्बाद हुई फसलों के लिए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के मुद्दे पर सोमवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ।
सरकार ने हालांकि सदन को आश्वासन दिया है कि किसानों को उचित वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
सदन में सामान्य चर्चा के दौरान एन.आर. कांग्रेस के सदस्य वी अरौमौगामे बोल रहे थे, तो विपक्ष के नेता आर शिवा ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पिछले दो दिनों के दौरान बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में धान, केला और गन्ना जैसी फसलों को नुकसान पहुंचा है। क्या सरकार किसानों की समस्या निवारण के लिए कदम उठाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित फसल बीमा योजना यानी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत कितने किसानों का नामांकन किया गया है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, राज्य के कृषि मंत्री सी जेकौमर ने सदन को बताया कि विभाग से नुकसान का विवरण मांगा गया है और पीएमएफबीवाई के तहत पंजीकृत किसानों की संख्या के बारे में विवरण उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आंकड़े मुहैया कराए जाने के बाद सदन को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ।
संतोष जितेन्द्र
जारी वार्ता
image