Friday, Mar 29 2024 | Time 20:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में गंगानदी तेज धारा में बहे दो युवक, तलाश जारी

देहरादून, 05 सितंबर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के नोएडा से सप्ताहांत पर उत्तराखंड आये दो युवक रविवार सुबह गंगा नदी की तेज धारा में बह गये और दोनों की तलाश जारी है।
राज्य आपदा परिवादन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा की किसी एंड्राइड कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों का एक समूह सप्ताहांत पर ऋषिकेश घूमने आया था। रविवार सुबह करीब नौ बजे ग्रुप के नौ सदस्य मुनि की रेती थानांतर्गत, राम झूला घाट पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति हाथ धोने गंगा में गया, अचानक रेत में उसका पैर फिसला और वह बहने लगा। उसे बचाने के लिए उसका साथी आगे गया तो वह भी गंगा के तेज बहाव में बह गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें दोनों की तलाश रही है।
बताया गया है कि नोएडा से जब यह लोग यहां पहुंचे तो सुबह यह सभी दर्शन महाविद्यालय घाट पर गए। यहां इनमें शामिल कंपनी का सेंटर हेड राहुल सिंह (33 ) पानी में हाथ धोने उतरा। पानी के तेज बहाव से राहुल के खड़े होने पर पैर के नीचे रेत अचानक धंस गई और वह अपना संतुलन खो बैठा। इसके बाद गंगा नदी की तेज बहाव में बहने लगा। वहां मौजूद कंपनी का मैनेजर भानुमूर्ति (33 ) राहुल को बचाने के लिए गंगा में उतरा और वह भी गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम आसपास क्षेत्र में दोनों को गंगा में तलाश रही है।
सं. संतोष
वार्ता
More News
कांग्रेस ने की भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग

कांग्रेस ने की भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग

29 Mar 2024 | 8:21 PM

देहरादून, 29 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने टिहरी संसदीय क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी पर झूठा शपथ पत्र देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को उनके नामांकन को निरस्त करने की मांग की है।

see more..
शाह छह अप्रैल को असम के दौरे पर

शाह छह अप्रैल को असम के दौरे पर

29 Mar 2024 | 8:10 PM

गुवाहाटी, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए छह अप्रैल को असम का दौरा करेंगे।

see more..
image