Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:41 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तेलंगाना में कोरोना के 336 नए मामले

हैदराबाद ,14 सितंबर (वार्ता) तेलंगाना में मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 336 नए मामले दर्ज किये जाने के बाद राज्य में इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,62,202 हो गयी।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निदेशक कार्यालय की ओर से आज रात जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से एक मरीज की मौत हुयी, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3898 हो गया। मौजूदा समय में राज्य में कोविड-19 से होने वाली मृत्य की दर 0.58 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.3 फीसदी है।
राज्य में मंगलवार को 306 लोगों ने इस महामारी को मात दी और इसके बाद इस संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6, 53,022 हो गयी। राज्य में रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 97.56 फीसदी है।
मौजूदा समय में राज्य में कोविड के 5,282 सक्रिय मामले हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 76,481 सैंपलों की की जांच की गयी, जिनमें से 2015 की रिपोर्ट आनी बाकी है। राज्य में अब तक 2,55,79,757 सैंपलों की कोरोना की जांच की जा चुकी है।

संतोष जितेन्द्र
वार्ता
image