Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:05 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र में जेडपीटीसी,एमपीटीसी चुनावों की मतगणना शुरु

विजयवाड़ा, 19 सितंबर (वार्ता) आंध्र प्रदेश में हुए जिला परिषद क्षेत्रीय क्षेत्रों (जेडपीटीसी) और मंडल परिषद क्षेत्रीय क्षेत्रों के चुनावों को लेकर रविवार को मतगणना का काम शुरू हुआ।
जेडपीटीसी और एमपीटीसी के चुनाव आठ अप्रैल 2021 को ही संपन्न हो गये थे लेकिन मामले के अदालत में लंबित रहने के कारण मतगणना में बिलंब हुआ। दोनों ही चुनाव में ।.29 करोड़ मतदाताओं ने भाग लिया था।
दोनों ही चुनावों में अनियमितता बरते जाने और पार्टी उम्मीदवारों को नामांकन करने से रोकने का आरोप लगाते हुए प्रमुख विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार किया था।
राज्य के 13 जिलों में स्थित 209 मतगणना केंद्रों पर आज सुबह से ही मतगणना का काम जारी है। चुनाव अधिकारियों ने गुंटुर जिले के ताडीकोंडा मंडल से एमपीटीसी के चुनाव में एक बैलेट बॉक्स में पानी भरा पाया। चुनाव एजेंटों ने इसे मतगणना के लिए ले जाने पर विरोध जताया। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा, एक मतपेटी में मतपत्र दीमकों द्वारा खाए गए पाए गए। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि जेडपीटीसी और एमपीटीसी के सभी परिणाम आज शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे।

संजय जितेन्द्र
वार्ता
image