Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:28 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव 2,120.54 करोड़ रुपये के लिए निवेश हेतु 24 एमओयू पर हस्ताक्षर

चेन्नई, 22 सितंबर (वार्ता) तमिलनाडु सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने और निर्यात बढ़ाने के लिए बुधवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए 2,120.54 करोड़ रुपये के निवेश हेतु 24 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए, जिससे 41,695 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
‘निर्यात में वृद्धि, तमिलनाडु सबसे आगे’ की थीम पर आयोजित तमिलनाडु एक्सपोर्ट मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की मौजूदगी में इन एमओयू पर हस्ताक्षर उद्योग जगत के प्रतिनिधियों तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय के बीच हुए।
इनमें से उद्योग विभाग की ओर से 14 एमओयू पर हस्ताक्षर 1,88,054 करोड़ रुपये 100 प्रतिशत संचयी निवेश के साथ निर्यात उन्मुख इकाइयों के साथ किये गये, जिससे 39,150 व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
इसके अलावा 10 अन्य एमओयू पर हस्ताक्षर एमएसएमई विभाग की ओर से 240 करोड़ रुपये के
संचयी निवेश के लिए किये गये, जिससे 2,545 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस तरह से 2120.54 करोड़ रुपये के कुल 24 एमओयू का हस्ताक्षर किये गये, जिससे 41,695 लोगों को रोजगार मिलेगा।
ये निवेश टेक्सटाइल रसायन, आईटी / आईटीईएस, इस्पात, चमड़ा, परिधान और सामान्य विनिर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि ये निवेश राज्य के विभिन्न हिस्सों जैसे चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुपथुर, कृष्णागिरी ,मदुरै, सेलम, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, थूथुकुडी, डिंडीगुल और तिरुनेलवेली जिले में किये जाएंगे और इसका उदेश्य पूरे राज्य में संतुलित विकास सुनिश्चित करना है।
संतोष जितेन्द्र
वार्ता
image