Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:47 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मेघालय में कोरेाना के अधिक मामले दर्ज

शिलांग,23 सितंबर(वार्ता) मेघालय में गुरूवार को कोरोना के 263 मामले दर्ज किए जाने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1968 तथा 162 और मरीजों के ठीक होने के बाद ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 76,982 हाे गई है। राज्य में कोरोना से अब तक कुल 80, 246 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य में इस अवधि में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1386 हो गया और मृत्यु दर 1.7 प्रतिशत दर्ज की गई है।
राज्य में कोरोना मरीजों की सकारात्मकता दर बढ़कर 2.45 प्रतिशत हो गई है और मरीजों के ठीक होने की दर भी पहले की तुलना में 95.93 प्रतिशत से गिरकर 95.82 रह गई है।

राज्य में गुरूवार तक 10,51,768 लाेगों में कोरोना पाजिटिव पाए गए लोंगों में से 9,71, 522 लोग कोरेाना निगेटिव पाए गए हैं।
राज्य में 32,054 स्वास्थकर्मियों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है और 26, 849 लोगों को दोनाें डोज दिए जा चुके हैं । जितेन्द्र वार्ता
More News
अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

28 Mar 2024 | 3:21 PM

ईटानगर, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू एवं पार्टी के चार अन्य उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाना तय है, क्योंकि उनके किसी भी प्रतिद्वंद्वी ने पांच विधानसभाओं में उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया था।

see more..
image