Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:23 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1.65 लाख

केरल में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1.65 लाख

तिरुवनंतपुरम 25 सितंबर (वार्ता) केरल में कोरोना वायरस मामलों में उतार-चढाव का दौर अभी थमा नहीं है और शनिवार को सक्रिय मामलों की संख्या 5067 बढ़ने से कुल सक्रिय मामलाें की संख्या 1.65 लाख से अधिक हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 16,671 नये मामले दर्ज किये जाने से संक्रमितों की कुल संख्या 46,13,937 हो गयी और 120 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 24,438 पहुंच गया।

सूत्रों के मुताबिक इस महामारी से 14,242 और लोग संक्रमणमुक्त हुए जिसके बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़ कर 44,23,772 हो गयी।

इस दौरान सक्रिय मामलों में 5,067 की वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़ कर अब 1,65,154 रह गई है। दैनिक नये मामलों, स्वस्थ एवं मौत के मामलों के साथ-साथ कुल सक्रिय मामलों में केरल पूरे देश में फिलहाल पहले स्थान पर है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,14,627 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया।

संजय, उप्रेती

वार्ता

image