Friday, Mar 29 2024 | Time 19:06 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पहली बार तमिलनाडु के एयरोस्पेस इंजीनियर्स को बोइंग से मिला दीर्घकालिक अनुबंध

चेन्नई, 27 सितंबर (वार्ता) तमिलनाडु के सलेम स्थित एमएसएमई एयरोस्पेस इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे बड़ी एयरोस्पेस फर्म बोइंग से दीर्घकालिक अनुबंध हासिल करने में कामयाबी हासिल की है।
अनुबंध के अनुसार, एयरोस्पेस इंजीनियर विमानन क्षेत्र के महत्वपूर्ण घटकों का निर्माण और आपूर्ति करेगा। इसके साथ ही वैश्विक एयरोस्पेस कंपनी के उत्पादों के लिए घटक और पुर्जे भी तैयार किए जाएंगे।
अनुबंध आदेश बोइंग इंडिया के निदेशक आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन अश्विनी भार्गव ने एयरोस्पेस इंजीनियर्स के सीईओ और प्रबंध निदेशक आर.सुंदरम को सौंपा। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन भी यहां सचिवालय में मौजूद थे।
एयरोस्पेस इंजीनियर्स नागरिक क्षेत्र के लिए समर्पित एक नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करेगा और होसुर में एयरोस्पेस उत्पादन और एक परिसर के साथ अपनी मौजूदा सलेम सुविधा का विस्तार भी करेगा।
अगले 24 महीनों में 150 करोड़ के निवेश से 50,000 वर्गफुट के अतिरिक्त क्षेत्र वाले परिसर का निर्माण किया जाएगा। यह अतिरिक्त सुविधा 1,000 युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेगी।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
image