Friday, Apr 26 2024 | Time 05:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एम्स में बच्चों,तीमारदारों को को बाल कैंसर के प्रति किया जागरुक

ऋषिकेश/देहरादून, 28 सितम्बर (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून जनपद अंतर्गत, ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर जन-जागरुकता माह के अंतर्गत, आयोजित एक कार्यक्रम में मंगलवार को बच्चों और उनके तीमारदारों को बाल कैंसर के प्रति जागरुक किया गया।
एम्स के अकादमिक संकाय अध्यक्ष (डीन) प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने मुख्य वक्ता के रूप में बच्चों तथा उनके तीमारदारों को बाल कैंसर से जुड़े तथ्यों से अवगत कराते हुये बताया कि कैंसर न सिर्फ वयस्क लोगों, बल्कि बच्चों को भी ग्रसित कर सकता है। उन्होंने बताया कि यदि समय पर बाल कैंसर की जांच कराई जाए तो इसे जड़ से समाप्त किया जा सकता है। इसलिए बाल कैंसर को लेकर बच्चों के अभिभावकों को जागरुक होना होगा। उन्होंने बताया कि एम्स ऋषिकेश में बाल कैंसर निवारण को लेकर कैंसर ओपीडी सुविधा, रेडियो थेरेपी, कीमो थेरेपी आदि सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
बाल शल्य चिकित्सा विभागाध्यक्ष प्रो. सत्यश्री ने बताया कि कैंसर ग्रसित मरीज के लिए समय पर अस्पताल में अपनी जांच करानी जरुरी होती है, तभी कैंसर जैसी घातक बीमारी का समय पता लगाया जा सकता है और उपचार शुरू किया जा सकता है। उन्होंने इस बीमारी में किसी भी तरह की लापरवाही को जीवन के लिए घातक बताया।
मेडिकल ओंकोलॉजी विभागाध्यक्ष डाॅ उत्तम कुमार नाथ ने बताया कि रक्त से होने वाले कैंसर का जड़ से खात्मा भारत में भी संभव है। उन्होंने बताया कि एम्स में कई ऐसे बच्चों की बीमारी का निराकरण किया जा चुका है, जो रक्त कैंसर से ग्रसित थे। उन्होंने बताया कि मरीज समय से अस्पताल में समुचित जांच कराएं तो रक्त कैंसर को भी जड़ से खत्म किया जा सकता है। इस अवसर पर लोगों द्वारा पूछे गए कैंसर विषय से जुड़े सवालों के मेडिकल ओंकोलॉजी विभाग की फैकल्टी डॉ अमित सहरावत ने जवाब दिया। इस अवसर पर कैन किड्स संस्था की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीति रस्तोगी ने बताया कि उनकी संस्था कैंसर से ग्रसित बच्चों के उपचार में दवा और आर्थिक सहायता करती है। इसके लिये कैन किड्स संस्था का एम्स, ऋषिकेश से वर्ष 2019 में करार हुआ था। जिसके तहत पिछले दो वर्षों में एम्स में उपचार कराने वाले बच्चों को संस्था की ओर से हरसंभव मदद दी जा रही है। उन्होंने बताया कि संस्था इस जंग से जूझ रहे बच्चों व उनके परिजनों के साथ खड़ी है।
सुश्री प्रीति ने बताया कि इसवर्ष आई डिजर्व एक्सेस एनिवेयर एनी टाइम थीम पर सितंबर माह बाल कैंसर जनजागरुकता महीना मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में डॉ मोहित धींगड़ा, डॉ मनीष गुप्ता, डाॅ दीपक सुंद्रियाल, डाॅ दीपा, डॉ गौरव आदि ने सहयोग प्रदान किया।
सं.श्रवण
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image