Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:15 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अन्नाद्रमुक पूर्व मंत्री और उसके पति को सरकारी धन का दुरुपयोग मामले में पांच साल की सजा

चेन्नई ,29 सितंबर (वार्ता) अन्नाद्रमुक की पूर्व मंत्री आर इंदिरा कुमारी और उसके पति बाबू को सरकारी धन के दुरुपयोग मामले में दोषी पाए जाने पर न्यायालय ने दोनों को पांच साल कैद की सजा सुनाई, जबकि एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी को मामले में तीन साल की जेल की सजा सुनाई है।
सांसदों/विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ने पूर्व मंत्री इंदिरा कुमारी, उनके पति और विकलांग विभाग से जुड़े सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी षणमुगम को सरकार धन का दुरुपयोग करने पर दोषी पाया और सजा के साथ उन पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
विशेष अदालत की न्यायाधीश एलिसिया ने हालांकि सुश्री कुमारी के तत्कालीन निजी सहायक वेंकटकृष्णन को इस मामले से बरी कर दिया। सुश्री कुमारी ने 1991-96 में जे जयललिता के नेतृत्व वाली पहली अन्नाद्रमुक सरकार में समाज कल्याण मंत्री के रूप में अपनी सेवा दी थी।
न्यायाधीश ने कहा कि एक अन्य नौकरशाह किरूबाकरण के खिलाफ आरोप खत्म कर दिए गए हैं जिसकी सुनवाई के दौरान ही मौत हो गयी थी।
अभियोजन पक्ष का यह कहना था कि सुश्री इंदिरा कुमारी और बाबू ने मंत्री रहते हुए मूक और बधिरों के लिए एक स्कूल स्थापित करने के लिए उनके द्वारा संचालित एक ट्रस्ट को 15.45 लाख रुपये सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।
न्यायाधीश द्वारा फैसला सुनाए जाने के तुरंत बाद सुश्री इंदिरा कुमारी ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की और उन्हें इलाज के लिए एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
More News
केरल में मतदान अधिकारी, बीएलओ  निलंबित

केरल में मतदान अधिकारी, बीएलओ निलंबित

20 Apr 2024 | 2:02 PM

कन्नूर, 20 अप्रैल (वार्ता) केरल में कन्नूर के जिला कलेक्टर एवं चुनाव अधिकारी अरुण के विजयन ने मतदान प्रक्रिया के दौरान कन्नूर संसदीय क्षेत्र के बूथ 70 में एक मतदाता को प्रतिरुपित करने की शिकायत पर शनिवार को एक मतदान अधिकारी और बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) को निलंबित कर दिया।

see more..
त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

19 Apr 2024 | 11:41 PM

अगरतला, 19 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 1,685 मतदान केंद्रों पर अनुमानित 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

see more..
सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 11:38 PM

गंगटोक, 19 अप्रैल(वार्ता) सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक मात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुये मतदान में 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image