Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:32 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नागालैंड में पिछले 24 घंटों में कोविड के 21 नए मामले दर्ज किए गए

कोहिमा, 02 अक्टूबर (वार्ता) नागालैंड में पिछले 24 घंटाें में कोरोना के 21 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31,265 हो गई है तथा एक और मरीज की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़ कर 666 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, नागालैंड के छह जिलों से 21 नए कोविड ​​​​मामले आए हैं जिनमें दीमापुर में नौ कोहिमा में चार , मोकोकचुंग में तीन, फेक में दो, वोखा में दो और लॉन्गलेंग में एक मामला दर्ज किया गया। इन्हें मिलाकर कुल केसलोड 31265 हो गया है।
राज्य में इस अवधि में कुल 27 मरीज ठीक हुए हैं और उनमें से दीमापुर के 16 मरीज, मोकोकचुंग के छह और कोहिमा के पांच मरीज शामिल हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 93.10 प्रतिशत हैं और अब तक कुल 29,254 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं।
बुलेटिन के अनुसार, कुल 347 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं और उनमें से 263 में कोई लक्ष्ण नहीं है जबकि 65 हल्के लक्ष्ण वाले हैं, मोकोकचुंग में महामारी से एक और मरीज की मौत के साथ, मरने वालों की संख्या बढ़कर 666 हो गई है।
जितेन्द्र
वार्ता
image