Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एनसीबी ने किया तीन मादक पदार्थ अभियानों का भंडाफोड़

चेन्नई, 04 अक्टूबर (वार्ता) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, कोचीन उप क्षेत्र, बैंगलोर और चेन्नई आंचलिक इकाई ने मिलकर एक संयुक्त अभियान में महज तीन हफ्ते के भीतर मादक पदार्थों की तस्करी किए जाने के तीन प्रमुख अभियानों का भंडाफोड़ किया है। यहां आज जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 12 सितम्बर को हुई पहली घटना में बहरीन भेजे जाने वाले 3.5 किलोग्राम हशीश तेल को एर्नाकुलम में एक कूरियर की खेप में से जब्त किया गया।इस मामले में कार्रवाई करते हुए एनसीबी बैंगलोर के अधिकारियों ने 29 सितम्बर को इसे भेजने वाले शख्स को गिरफ्तार किया, जबकि उसके सहयोगी की गिरफ्तारी आज टीम ने कोच्चि से की।इसके बाद खुफिया सूचना के आधार पर एनसीबी ने 22 सितम्बर को एर्नाकुलम में कूरियर की एक खेप से 1 1.6 किलो स्यूडोएफेड्रिन की बरामदगी की, जिसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था। तीसरी घटना में एनसीबी चेन्नई इकाई के अधिकारियों ने 25 और 26 सितम्बर को एयर कार्गो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो खेपों में से 8 किलाेग्राम स्यूडोएफेड्रिन बरामद की। पार्सल को कराईकल में एक कूरियर फ्रेंचाइजी के कार्यालय से बरामद किया गया और इसे भेजने वाले को 27 सितम्बर चेन्नई से गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान इसी शख्स द्वारा भेजी गयी एक और खेप का पता लगा, जिसके बारे में ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों को सूचित किया गया। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया में भेजे गए पार्सल में से चार किलोग्राम स्यूडोएफेड्रिन को जब्त कर लिया गया। अरिजीता जितेन्द्र वार्ता
image