Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:09 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी में कोरोना संक्रमण के 82 नए मामले, एक की मौत

पुड्डुचेरी, 05 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 82 नये मामले सामने आये और इस दौरान एक संक्रमित रोगी की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना के 82 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,26,669 हो गयी, वहीं मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1843 तक पहुंच गया।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश भर में 5368 लोगों के नमूने लिये गये, जिसमें 82 लोग संक्रमित पाये गये। पुड्डुचेरी क्षेत्र से 46, कराईकल से 22, माहे से 10 और यानम से चार लोग संक्रमित पाए गए।
केन्द्रशासित प्रदेश में इसी अवधि में 92 और मरीज इस महामारी से ठीक हुए और अभी भी प्रदेश में 643 सक्रिय मामले हैं।
प्रदेश में अब तक कुल 1,26,669 लोग संक्रमित हो चुके है और जिसमें से 1,24,183 इस महामारी को मात देकर घर लौट चुके है। वहीं अभी तक कोराना संक्रमण से 1843 लोगों की जान जा चुकी है।
प्रदेश में संक्रमण दर 1.53 फीसदी है, वहीं मृत्यु दर 1.45 फीसदी और रिकवरी दर 98.04 फीसदी है। पुड्डुचेरी में अभी तक 10,29,539 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
देव, उप्रेती
वार्ता
image