Friday, Apr 26 2024 | Time 01:03 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सतोपंथ ट्रैकिंग में गए मुम्बई निवासी की मौत, शव बरामद

रुद्रप्रयाग/देहरादून, 05 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड में ट्रैकिंग पर आये मुम्बई निवासी एक पर्यटक का स्वास्थ्य खराब होने के कारण मौत हो गई। मुख्य मार्ग से लगभग 13 किलोमीटर ऊपर पैदल मार्ग से राज्य आपदा परिवादन बल (एसडीआरएफ) टीम ने मंगलवार को उसका शव बरामद किया है।
एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता नेगी ने बताया कि आज थाना बद्रीनाथ से सतोपंथ मार्ग पर लक्ष्मीवन के पास थाने से लगभग 13 किमी दूर, एक ट्रैकर की मौत की सूचना मिली। घटना स्थल डेविड (60), निवासी- मुंबई, सतोपंथ ट्रैकिंग दल का सदस्य था। उन्होंने बताया कि मुम्बई से आये इस ट्रैकिंग दल में कुल 09 सदस्य शामिल थे। जिन्होंने लक्ष्मीवन के पास कैम्प लगाया हुआ था।
श्रीमती नेगी ने मिली जानकारी के आधार पर बताया कि रात्रि में अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण डेविड की मृत्यु हो गयी। क्योकि कैंपिंग स्थल में नेटवर्क नहीं था और यह स्थान मुख्य मार्ग से 12 से 13 किमी दूर था, इसलिए ट्रैकिंग दल द्वारा सुबह होते ही थाने को सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम द्वारा लगभग 25 किमी पहाड़ी क्षेत्र में पैदल चलकर, बॉडी बैग के माध्यम से शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image