Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:41 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 19 नए मामले

ईटानगर, 06 अक्टूबर (वार्ता) अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण 19 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 54,771 हो गई है। इस दौरान 19 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ अब तक कोरोना से उबर चुके मरीजों की संख्या 54,080 हो गई है।
ईस्ट सियांग में सबसे अधिक चार मामले दर्ज हुए हैं, जबकि राज्य की राजधानी ईटानगर और अंजॉ जिले में से तीन-तीन मामले सामने आए हैं। वहीं, लाेअर दिबांग वैली से दो मामले दर्ज किए गए हैं। नए मामलों में से आठ लक्षणविहीन हैं और 11 में कोरोना के लक्षण दिखे हैं।
अरुणाचल प्रदेश में इस वक्त कोरोना के 414 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से लोअर दिबांग वैली में सबसे अधिक 72 मामले हैं। इसके बाद लोहित से 70 मामले दर्ज हुए हैं। इनके अलावा, वेस्ट केमांग से 68, तवांग से 48 और ईस्ट सियांग से 41 मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में कोविड-19 संक्रमण से 277 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच, बीते 24 घंटे में 6,500 से अधिक लाभार्थियों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए हैं और इसी के साथ राज्य में कुल 12.08 लाख लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।
अरिजीता टंडन
वार्ता
image