Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:39 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तेलंगाना विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए अस्थगित

हैदराबाद 08 अक्टूबर (वार्ता) तेलंगाना विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गयी।
चौबीस सितंबर से शुरू हुए विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सात सरकारी विधेयकों को पारित करने के अलावा एक सरकारी प्रस्ताव भी पारित किया जिसमें केंद्र से पिछड़े वर्ग के नागरिकों की जातिवार जनगणना करने का आग्रह किया गया। तेलंगाना विधानसभा के आठवें सत्र के दौरान सात दिनों में 37 घंटे और 05 मिनट के लिए कारोबार हुआ।
सदन में सत्र के दौरान कुल सात विधेयक पेश और पारित किए जिनमें तेलंगाना आवास (संशोधन) विधेयक, 2021, श्री कोंडा लक्ष्मण तेलंगाना राज्य बागवानी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021, तेलंगाना पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2021, नेशनल अकादमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (संशोधन) विधेयक, 2021, तेलंगाना वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2021, तेलंगाना स्टेट प्रिवेंशन ऑफ टाउटिंग एंड कदाचार अगेंस्ट टूरिस्ट एंड ट्रैवलर्स बिल, 2021 और इंडियन स्टाम्प (तेलंगाना संशोधन) बिल, 2021 शामिल हैं। सत्र के दौरान कुल 27 सवालों के मौखिक जवाब दिए तथा 76 पूरक सवालों के जवाब दिए गए।
संतोष
वार्ता
image