Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:27 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सांसद रमेश हत्या के मामले गिरफ्तार

चेन्नई, 09 अक्टूबर (वार्ता) द्रमुक सांसद रमेश को तमिलनाडु पुलिस ने हत्या के एक मामले में आज हिरासत में ले लिया।
उन पर कुड्डालोर जिले में काजू उद्योग के एक श्रमिक की हत्या करने का आरोप है।
पुलिस के सूत्रों ने कहा कि कुड्डालोर लोकसभा सीट से द्रमुक पार्टी के सांसद रमेश के खिलाफ अपने कर्मचारी की हत्या के आरोप में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
काजू उद्योग के श्रमिक गोविंदराज की हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पीएमके और अन्य राजनीतिक दलों ने इस घटना की निंदा करते हुए दावा किया कि गोविंदराज की हत्या की गयी है। परिणाम है। पार्टी ने राज्य पुलिस से अपील की है कि द्रमुक सांसद के खिलाफ हत्या के आरोप लगाए जाए।
गौरतलब है कि 19 सितंबर को रमेश के निजी सहयोगी ने गोविंदराज के परिजनों को उसके निधन की सूचना दी और कहा कि उसका शव पंरुती सरकारी अस्पताल में रखा हुआ है।
गोविंदराज के परिजनों को उसके शव में चोट के निशान मिले, जिसके बाद उन्होंने शव को अस्पताल से ले जाने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कुड्डालोर के कलेक्टर के पास जाकर मामले की शिकायत की और मद्रास उच्च न्यायालय में एक याचिका भी दायर कराई। अदालत के आदेशानुसार गोविंदराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए जेआईपीएमईआर अस्पताल में ले जाया गया।
अरिजीता.श्रवण
वार्ता
image