Friday, Mar 29 2024 | Time 01:48 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अरुणाचल में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी

ईटानगर, 10 अक्टूबर(वार्ता) अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आने और कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा होने से काफी राहत नजर आ रही है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54881 हो गयी है।
इस अवधि में 07 संक्रमण के मामले ईटानगर राजधानी कॉम्पलेक्स और 04 कामेंग जिले से सामने आये है। कुल मामलों में से 13 मरीजों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं मिले और तीन मरीजों में ही कोरोना के लक्षण मिले हैं।
वहीं इस दौरान 120 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों की संख्या 300 से कम हो गयी है और राज्य में अब तक कुल 54316 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।
राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 98.97 प्रतिशत हो गई, वहीं संक्रमण दर घटकर 0.52 प्रतिशत और मृत्यु दर 0.51 प्रतिशत रही।
जानकारी के अनुसार राज्य में वर्तमान में 285 मामले सक्रिय है। पश्चिमी कामेंग में सबसे ज्यादा 55, लोअर दिबांग घाटी में 51 और पूर्वी सियांग में 32 मामले सक्रिय है। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 280 मौतें हुयी है।
देव जितेन्द्र
वार्ता
image