Friday, Mar 29 2024 | Time 07:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मेघालय में कोरोना के 59 नये मामले, चार की मौत

शिलांग, 10 अक्टूबर (वार्ता) मेघालय में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गयी है, जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,421 हो गयी है और संक्रमण के नये मामले 59 बढ़ने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82,423 हाे गयी है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान सक्रिय मामले बढ़कर 1,152 हो गये। इसी अवधि में 126 लोगों के संक्रमणमुक्त होने से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 79,850 हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को पाये गये नये मामलों में सबसे अधिक 34 ईस्ट खासी हिल्स से सामने आये, जिनमें राज्य की राजधानी शिलांग भी शामिल है। यह 621 सक्रिय मामलों और 975 मौतों के साथ महामारी से सबसे अधिक प्रभावित जिला है।
उन्होंने बताया कि वेस्ट खासी हिल्स जिले में तीन स्वास्थ्य कर्मियों भी संक्रमण की चपेट में आये हैं और री-भोई जिले में नॉर्थ ईस्ट स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एनईएसएसी) और नॉर्थ ईस्ट पुलिस अकादमी (एनईपीए) में एक-एक मामले का पता चला है।
रविवार तक राज्य भर में 11,05, 013 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिनमें से 10,22,590 लोग निगेटिव पाये गये।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अब तक 32,064 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली डोज लगायी जा चुकी है तथा 27,467 को दूसरी डोज भी लगायी जा चुकी है। इसके अलावा अग्रिम मोर्चे पर तैनात 96,961 कार्यकर्ताओं को पहली डोज और 78,276 को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। आम लोगों में से 9, 52,065 को पहली डोज और 4,16,403 को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है।
यामिनी जितेन्द्र
वार्ता
image