Friday, Mar 29 2024 | Time 17:56 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


परंपरागत पाठ के साथ गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट बन्द

चमोली/देहरादून, 10 अक्तूबर(वार्ता) उत्तराखंड में चमोली जिले के हिमाच्छादित हिमालय पर्वत श्रंखलाओं पर स्थित सिखों के विश्व विख्यात तीर्थ स्थान गुरुद्वारा हेमकुण्ड साहिब के कपाट रविवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गये।
आज प्रात 10 बजे पवित्र गरुद्वारे में श्री सुखमनी साहिब का पाठ प्रारम्भ हुआ। मध्याह्न 12 बजकर 50 मिनट पर सबद-कीर्तन और अरदास के बाद गुरु के जयकारों के साथ पंच प्यारों की अगुवाई में भारतीय सेना के 418 सैनिकों की सुरक्षा और बैंड बाजों की मधुर धुनों के मध्य पवित्र गुरु ग्रन्थ साहिब को सुखासन स्थान पर ग्रीष्मकाल के लिये ले जाया गया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण, इस वर्ष 18 सितम्बर से इस पवित्र धाम की यात्रा शुरू हुई थी। जिसमें मात्र ग्यारह हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर पाए। कपाट बंद होने के समय आज 1800 भक्त यहां उपस्थित रहे।
सं राम
वार्ता
More News
तेलंगाना में ईसाइयों ने मनाया गुड फ्राइडे

तेलंगाना में ईसाइयों ने मनाया गुड फ्राइडे

29 Mar 2024 | 4:42 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) तेलंगाना के शहर हैदराबाद, सिकंदराबाद और अन्य क्षेत्रों में ईसाइयों ने विशेष प्रार्थनाओं और उपवास के माध्यम से, यीशु मसीह को सूली पर चढ़ने के प्रतीक के रूप में गुड फ्राइडे मनाया।

see more..
image