Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:41 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओड़िशा में कोरोना संक्रमण के 529 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1032673 हुई

भुवनेश्वर, 12 अक्टूबर (वार्ता) ओड़िशा में कोरोना वायरस संक्रमण का दैनिक आंकड़ा रविवार को 500 से नीचे आ गया था, लेकिन पिछले 24 घंटे में 529 संक्रमित मरीज सामने आये हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1032673 हो गयी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि गत दिनों 308 मरीजों की पुष्टि क्वारंटाइन सेंटर से और 221 मरीज स्थानीय संपर्क में आने से संक्रमित हुए।
इस अवधि में कवर्धा में सबसे अधिक 274 संक्रमण के मामले सामने आये हैं, यह नये मामलों का 51.79 फीसदी है। राज्य के 11 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
दो तटीय जिला कवर्धा और कटक में नये मामलों का 58 फीसदी मरीज पाये गये हैं।
आधिकारिक जानकारी के अुनसार ज्यादातर मामले कवर्धा से सामने आ रहे हैं, जिनमें भुवनेश्वर शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार 200 से 300 मामले सामने आये हैं।
पिछले तीन महीनों के दौरान संक्रमण के मामले में कभी तेजी और कभी कमी देखी गयी है लेकिन विशेषज्ञों ने बताया कि करीब 80 प्रतिशत लोगों में कोई लक्षण नहीं है और मरीज घर पर स्वस्थ हो रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि 529 नये संक्रमण के मामलों में शून्य से 18 वर्ष आयु समूह तक के 62 संक्रमित शामिल हैं।
सोमवार को 469 लोग संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौटे जिसके बाद कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1019218 हो गयी। 5000 से अधिक मामले अभी सक्रिय हैं। सक्रिय मामलों में कवर्धा से 2464 और कटक में 568 शामिल हैं। दोनों जिलों में कुल सक्रिय मामलों का 58 फीसदी मामले सक्रिय हैं।
संक्रमण की दर सोमवार को 0.70 से बढ़कर 0.94 हो गयी।
तीस जिलों में से तीन जिले कवर्धा, कटक और जगतसिंहपुर में ही दैनिक संक्रमण दर एक प्रतिशत से उपर है। इसके अलावा अन्य 27 जिलों में दैनिक संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे है।
कवर्धा में सबसे दैनिक संक्रमण दर सबसे अधिक 1.7 प्रतिशत, कटक में 1.3 प्रतिशत और जगतसिंहपुर में 1.1 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में 05 जिलों में 6 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8261 हो गया।
देव.श्रवण
वार्ता
image