Friday, Mar 29 2024 | Time 00:46 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


माओवादियों के मामले में एनआईए ने दक्षिण भारत में छापे मारे

चेन्नई,12 अक्टूबर(वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने दक्षिण भारत में माओवादियों से जुड़े मामलों में आज कईं स्थानों पर छापे मारे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में एक साथ 23 स्थानों पर छापामारी की गई और तमिलनाडु में कुल मिलाकर 12 स्थानों पर छापे मारे गए। इनमें चेन्नई , कृष्णागिरि, काेयंबटूर, सेलम, थेनी और शिवगंगा जिले में दो दो स्थानों पर छापामार अभियान चलाया गया।
गौरतलब है कि केरल के निलांबर जंगलों में माओवादियों की एक गुप्त बैठक के बाद एनआईए ने मामला दर्ज किया था और यह छापा अभियान उसी सिलसिले में है। एनआईए का कहना है कि माओवादी केरल ,तमिलनाडु और कर्नाटक में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए यहां के जंगलों में अपने ठिकाने स्थापित कर रहे हैं और नए सदस्यों की भर्ती कर रहे हैं।
प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार कोच्चि एनआईए ने पिछले सप्ताह आठ माओवादियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इनमें शीर्ष नक्सली कालीदास, निवासी रामनाथपुरम, दानिश उर्फ कृष्णा निवासी काेयंबटूर, वेलमुरूगन निवासी थेनी, संतोष कुमार निवासी कोयंबटूर के अलावा मानिवासाकम, कुप्पुराज, अजिथा और कार्तिक के नाम भी हैं।
जितेन्द्र
वार्ता
image