Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:13 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


20वीं प्रादेशिक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पौड़ी पुलिस उत्कृष्ट प्रदर्शन

पौड़ी गढ़वाल, 13 अक्तूबर (वार्ता) उत्तराखंड पुलिस की 20वीं प्रादेशिक खेल प्रतियोगिता में पौड़ी जिले के खिलाड़ी कार्मिकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तीन गोल्ड, दो सिल्वर और दाे कांस्य पदक जीते हैं। इस प्रदर्शन से उत्साहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पी रेणुका देवी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
प्रादेशिक अंतर जनपदीय वाहिनी ताइक्वांडो, वुशु, जुडो, जिम्नास्टिक, कराटे क्लस्टर-2021 का रुद्रपुर स्थित 31वीं वाहिनी प्रादेशीक सशस्त्र सेना (पीएसी) में 09 से 11 अक्टूबर तक आयोजन हुआ, जिसमें अकरम अहमद के नेतृत्व में गये खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया। कान्स0 52 लाविश कुमार ने वुशु (90 किग्रा गोल्ड) में प्रथम स्थान, म0हे0कान्स0 17 पायल तोमर ने वुशु (56 किग्रा0 गोल्ड) में प्रथम स्थान, कान्स0 214 महेन्द्र ने वुशु (80 किग्रा गोल्ड) में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा, कान्स0 31 गुलरेज अली ने वुशु (65 किग्रा सिल्वर) में द्वितीय स्थान, कान्स0 149 संजय सिंह ने वुशु में (60 किग्रा सिल्वर) द्वितीय स्थान, कान्स0 08 मनोज ने ताइक्वांडो (63 किग्रा कांस्य) में तृतीय स्थान और कान्स0 09 सुरेन्द्र ने ताइक्वांडो (70 किग्रा कांस्य़) में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एसएसपी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही, भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
सं.श्रवण
वार्ता
image