Friday, Apr 19 2024 | Time 10:06 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 521 नये मामले

भुवनेश्वर, 14 अक्टूबर (वार्ता) ओडिशा में पिछले 24 घंटे में 25 जिलों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 521 नये मामले सामने आए।
तटीय जिले खोरधा और कुट्टक में कोरोना वायरस संक्रमण 60 फीसदी मामले हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के क्वारंटीन केन्द्रों से 304 और 217 स्थानीय संपर्क से पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
अठारह वर्ष से नीचे के लोगों में 65 (12.4 प्रतिशत) कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं।
खोरधा जिले में 249 मामले (47.7 प्रतिशत), कुट्टक में 60 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। दो जिलों में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस मामलों की दर 59.3 फीसदी दर्ज हुई है।
पिछले 24 घंटे में पांच जिले नुआपड़ा, मलकानगिरि, गजपति, नबरंगपुर और देवगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले नहीं पाए गए। पिछले 24 घंटे में राज्य में पॉजिटिव दर 0.8 से बढ़कर 0.94 फीसदी थी।
कुट्टक और खोरधा जिले में पॉजिटिव दर 3.1 फीसदी और 2.7 फीसदी है जबकि 28 जिलों में पॉजिटिव दर एक फीसदी दर्ज की गई है।
राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 404 लोगों के स्वस्थ होने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या में करीब 10,20,168 का इजाफा हुआ है। खोरधा और कुट्टक जिले में हालांकि सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले 5000 से अधिक पाये गये हैं।
खोरधा जिले में 2617 सक्रिय मामले दर्ज किए हैं, जो राज्य में सक्रिय मामलों का कुल 49.24 फीसदी है और तटीय जिले कुट्टक में 574 (10.80 प्रतिशत) सक्रिय मामलों की पुष्टि हुई है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य के 30 जिलों में कुल 21 मामले सक्रिय हैं जबकि सात जिलों 100 से 250 से ऊपर मामले सामने आए हैं।
इसी दौरान, राज्य में कोविड-19 संक्रमण से छह लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8274 हो गया है।
सं.श्रवण
वार्ता
image