Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:54 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुडुचेरी में कोरोना के 49 नये मामले

पुडुचेरी, 14 अक्टूबर (वार्ता) पुडुचेरी में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के कुल 49 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,27,259 हाे गई। बुधवार की तुलना में कोरोना के दस मामले कम सामने आये हैं ।
इस दौरान किसी मरीज की मौत की सूचना नहीं है और कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी भी 1,849 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कल कुल 3,714 नमूनों की जांच की गयी थी जिसमें से कुल 49 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये गये।
पुडुचेरी में कोरोना के 33, कराईकल में 12 ,यानम में 3 तथा माहे में कोरोना का एक मामला सामने आया हैं। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 53 मरीज ठीक हुये हैं इसमें से पुडुचेरी में 34, कराईकल में 6, यानम में चार तथा माहे में नौ मरीज शामिल हैं। पुडुचेरी में अभी 74, कराईकल में दस, यानम में तीन तथा माहे में नौ मरीजों का इलाज चल रहा है।
कोरोना संक्रमित 551 लोगों का इलाज़ घर पर जारी है। कोरोना से अब तक 1,27,259 लोग संक्रमित हुये हैं जबकि 1,24,763 लोग स्वस्थ भी हो गये हैं। कोरोेना संक्रमण से 1,849 लोगों की मृत्यु हो गयी है और अभी कुल सक्रिय मामलों की संख्या 647 है।
इस समय टेस्ट पाजिटविटी दर 1.32, मृत्यु दर 1.45 और रिकवरी दर 98.04 प्रतिशत है। अब तक कुल 10,65,778 लोगों को कोराेना का टीका लगाया जा चुका है इसमें स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर तथा आम जनता शामिल हैं।
सं जितेन्द्र
वार्ता
image