Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:11 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में एसडीआरएफ की 29 टीमों ने संभाला मोर्चा

देहरादून, 17 अक्तूबर(वार्ता)उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक हल्की से भारी वर्षा की चेतावनी के बाद, राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने अपना मोर्चा संभाल लिया है।
एसडीआरएफ के सेनानायक (कमांडेंट) नवनीत भुल्लर ने रविवार मध्याह्न यूनीवार्ता को बताया कि मौसम विभाग द्वारा आज से अगले तीन दिनों तक राज्य में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ ही, कहीं कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना होने का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि, तेज हवाएं 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक चलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस चेतावनी को देखते हुए राज्य के विभिन्न जनपदों मे फोर्स की सभी टीमों को अलर्ट रखा गया है। उन्होंने बताया कि सभी टीमों को किसी भी आपात परिस्थिति के लिए पूर्णतः अलर्ट रहने व बचाव उपकरणों को भी कार्यशील दशा में रखने के लिये निर्देशित किया गया है।
श्री भुल्लर ने बताया कि कुल 29 टीमों की तैनाती की गई है। इनमें देहरादून जिले के सहस्त्रधारा, चकराता, टिहरी जिले में ढालवाला (ऋषिकेश), कोटि कॉलोनी, ब्यासी (कौड़ियाला), उत्तरकाशी जिले में उजेली, भटवाड़ी, गंगोत्री, बड़कोट,जानकीचट्टी और यमुनोत्री क्षेत्र हैं। उन्होंने बताया कि पौड़ी गढ़वाल जिले में श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली, जिला चमोली में गौचर, जोशीमठ, पांडुकेश्वर, और श्री बद्रीनाथ जिला रुद्रप्रयाग में सोनप्रयाग, अगस्तमुनि, लिनचोली, श्रीकेदारनाथ में टीमों को विशेष रूप से तैनात किया गया है।
कमांडेंट ने बताया कि इसके अतिरिक्त, जिला पिथौरागढ़ में पिथौरागढ़, धारचूला, अस्कोट, जिला बागेश्वर- में कपकोट, जिला नैनीताल में नैनी झील, खैरना, जिला अल्मोड़ा में सरियापानी और जिला ऊधमसिंहनगर में रुद्रपुर में राहत दल मुस्तैद हैं। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, आकाशीय बिजली गिरना, बादल फटना इत्यादि घटनायें होती रहती हैं जिससे जान माल की हानि का भय बना रहता है। किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान जान माल के नुुकसान को कम करने न्यूनीकरण एवं तुरंत राहत प्रदान करने के लिए बचाव दलों को पहले से ही संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। सं जितेन्द्र वार्ता
More News
पहले चरण में राजग के पक्ष में हुआ मतदान: मोदी

पहले चरण में राजग के पक्ष में हुआ मतदान: मोदी

20 Apr 2024 | 8:30 PM

चिक्कबल्लापुर, 20 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि लोक सभा चुनाव के पहले चरण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विकसित भारत के पक्ष में मतदान हुआ है।

see more..
image