Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:15 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नागालैंड में कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले

कोहिमा,21 अक्टूबर (वार्ता) नागालैंड में कल कोरोना के 18 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या 31,659 और मृतकों की संख्या 675 तक पहुँच गई है।
नागालैंड स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कल के 18 नए कोविड ​​​​मामले पांच जिलों से सामने आए हैं जिसमें दीमापुर के 10 कोहिमा के चार वोखा के दो, पेरेन और त्युएनसांग में एक एक मामला शामिल है।
ये 18 नए मामले 712 नमूनों की जांच में सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर कोरोना पाजिटविटी दर अब 2.53 प्रतिशत हो गई है। नए मामले स्व परीक्षण और लोगों के बीच किए 15 यादृच्छिक परीक्षणों से सामने आए हैं जबकि तीन मामले बाहर से आने वाले पर्यटकों के हैं। इस अवधि में नौ लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं और कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,702 हो गई है तथा रिकवरी दर भी 93.81 प्रतिशत है।
राज्य में इस समय कोरोना के 255 सक्रिय मामले हैं और इनमें से 184 मामलों में कोई लक्षण नहीं है जबकि 54 मामलों को हल्के तथा आठ को मध्यम श्रेणी में रखा गया है। राज्य मेें अब तक कोरोना से 675 लोगों की मौत हुई है। जितेन्द्र वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image