Friday, Mar 29 2024 | Time 06:46 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 81000 के करीब

तिरुवनंतपुरम 21 अक्टूबर (वार्ता) केरल में कोरोना वायरस मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर अभी थमा नहीं है और गुरुवार को सक्रिय मामलों की संख्या 1,769 से अधिक घटने से कुल सक्रिय मामलाें की संख्या 81,000 के करीब हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 8,733 नये मामले दर्ज किये जाने से संक्रमितों की कुल संख्या 48,88,523 हो गयी और 118 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 27,202 पहुंच गया।
सूत्रों के मुताबिक इस महामारी से 9,855 और लोग संक्रमणमुक्त हुए जिसके बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़ कर 47,79,228 हो गयी।इस दौरान सक्रिय मामलों में 1,769 की गिरावट होने से इनकी संख्या घट कर अब 81,564 रह गई है।
दैनिक नये मामलों, स्वस्थ एवं मौत के मामलों के साथ-साथ कुल सक्रिय मामलों में केरल पूरे देश में फिलहाल पहले स्थान पर है।
संजय, यामिनी
वार्ता
image