Friday, Apr 19 2024 | Time 23:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नैनीताल में तीन शव और बरामद

नैनीताल, 22 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में शुक्रवार को तीन शव और बरामद हुए हैं। इसमें एक शव कोसी नदी के तेज बहाव के चपेट में आयी सात साल की बच्ची का भी है। इस प्रकार कुमाऊं में मरने वालों की संख्या 61 पहुंच गयी है।
नैनीताल पुलिस मीडिया सेल के अनुसार रामगढ़ के शकुना गांव में 19 अक्टूबर को एक मकान में मलबा घुसने से एक कमरे में सो रहे नौ लोग जिंदा दफन हो गये थे। इनमें से कुछ लोगों का शव बरामद कर लिया गया था जबकि दो लोग लापता थे। एनडीआरएफ व पुलिस के जवानों की ओर से मौके पर मलबे से शवों को निकालने का कार्य चलाया गया। आज टीम को सफलता हाथ लगी और दो लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है।
रामनगर में 20 अक्टूबर को सात साल की बच्ची आलिया के कोसी नदी के तेज बहाव की चपेट में आने की खबर प्रकाश में आयी थी। पुलिस व स्थानीय लोगों की ओर से लापता बच्ची की तलाश के लिये तभी से लगातार अभियान चलाया जा रहा था। आज बच्ची का शव को कोसी नदी के किनारे झाड़ियों से बरामद कर लिया गया। इस प्रकार नैनीताल जनपद में मरने वालों की संख्या 34 पहुंच गयी है।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image