Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:15 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40 नए मामले

पुड्डुचेरी, 27 अक्टूबर (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 40 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,846 हो गई है लेकिन इस अवधि में किसी की मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि यहां मंगलवार को करीब 3,375 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया जिसमें 40 लोग संक्रमित पाए गए।

पुड्डुचेरी में 18, कराईकाल में आठ, यानम में एक और माहे में 13 कोरोना के मामलाें का पता चला है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 50 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। पुड्डुचेरी में 35, कराईकाल में नौ और माहे में छह लोग स्वस्थ हुए हैं

उन्होंने बताया कि पुड्डुचेरी में कोरोना संक्रमण के 1,27,846 सक्रिय मामलों में से 1,25,546 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1,857 लोगों की मौत हो चुकी और मौजूदा समय में 443 कोरोना मामले सक्रिय है।
केन्द्र शासित प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.19 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.45 फीसदी और रिकवरी दर 98.20 फीसदी है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यहां लगभग 11,12,237 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

इस समय यहां पुड्डचेरी क्षेत्र में 78,कराइकल में 12 , यानम में एक और माहे में दस मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है।
केन्द्रशासित प्रदेश के सभी चार क्षेत्रों में इस समय 342 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और पिछले 24 घंटों में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 1857 पर ही बरकरार है।

सं जितेन्द्र वार्ता
image