Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एसटीएफ ने दो वन्यजीव अपराधियों को किया गिरफ्तार

भुवनेश्वर 02 नवंबर (वार्ता) ओडिशा में अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने वन अधिकारियों की सहायता से मंगलवार को दो वन्यजीव अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तेंदुए की खाल बरामद की है।
एसटीएफ सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे मयूरभंज जिले में चटानी बस स्टैंड के पास तेंदुए की खाल का सौदा कर रहे थे। दल ने मयूरभंज जिले में रायरंगपुर वन विभाग के मनाडा वन क्षेत्र के अधिकारियों की सहायता से बिसोई के चटानी बस स्टॉप के पास छापामार अजीत कुमार गिरि और चंद्रकांत कुर्जी को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से तेंदुए की खाल, दो मोटरसाइकिल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए रायरंगपुर वन अधिकारियों को सौंप दिया गया। अपराधियों से पूछताछ जारी है।
पिछले एक वर्ष के दौरान एसटीएफ ने वन्यजीव अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 19 तेंदुए की खाल, 10 हाथी के दांत, दो हिरण की खाल, पांच जिंदा पैंगोलिन और 15 किलो पैंगोलिन की खाल जब्त कर 39 वन्य जीवन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
राम, उप्रेती
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image