Friday, Mar 29 2024 | Time 11:32 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एनपीपी प्रत्याशी अब्दुस सालेह ने राजाबाला विधानसभा सीट जीती

शिलांग 02 नवंबर (वार्ता) मेघालय की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार अब्दुस सालेह ने राजबाला विधानसभा सीट से जीत हासिल की है जबकि मॉरिंगकेंग सीट पर एनपीपी उम्मीदवार पिनिएड सिंह तथा मॉफलांग सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के उम्मीदवार यूजीनसन लिंगदोह आगे चल रहे हैं।
श्री सालेह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के हाशिना यास्मीन मंडल को 1,927 मतों के अंतर से पराजित किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी फ्रेडरिक रॉय खार्कोंगोर ने आज यहां बताया कि मॉरिंगकेंग सीट पर एनपीपी के पिनीएड सिंह सियेम अपने धुरविरोधी प्रतिद्वंद्वी हाईलैंडर खार्मलाकी से 1,816 मतों से आगे चल रहे हैं। वह खासी हिल्स स्वायत्त जिला परिषद (केएचएडीसी) के अध्यक्ष हैं।
उन्होंने बताया कि माफलांग विधानसभा सीट पर पूर्व भारतीय फुटबॉलर ई लिंदोह माफलांग कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी कैनेडी कॉर्नेलियस खैरीम से 4,401 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
ये तीनों विधानसभा सीटें मौजूदा विधायकों के निधन के बाद से रिक्त पड़ी थी।
राम, उप्रेती
वार्ता
image