Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


हल्द्वानी में 10 नवम्बर को आयोजित होगा विशेष राज्य स्थापना दिवस

नैनीताल, 02 नवम्बर (वार्ता) उत्तराखंड के हल्द्वानी में आगामी 10 नवम्बर को विशेष राज्य स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा।
मण्डलायुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद श्री कुमार ने कहा कि हाल ही में आयी आपदा से नैनीताल जिले समेत पूरे मण्डल में काफी क्षति हुई है। इससे पर्यटकों की आमद भी कम हुई है। पर्यटन रोजगार को भी काफी नुकसान पहुंचा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाये जाने का फैसला किया गया है।
विशेष राज्य स्थापना दिवस समारोह हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक दलों के साथ ही अलग-अलग स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। विभागों एवं स्वंय सहायता समूहों की ओर से आर्कषक प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। समारोह में स्टार कलाकारों द्वारा भी प्रतिभाग कर भव्यता प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नौ नवम्बर को राज्य स्थापना पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। शासन की ओर से हल्द्वानी में 10 नवम्बर को विशेष राज्य स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।
रवीन्द्र राम
वार्ता
image