Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:50 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केदारनाथ धाम पर श्रद्धालुओं की रोक की खबर झूठी : डीजीपी

देहरादून, 02 नवम्बर(वार्ता) उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के आवागमन पर रोक सम्बन्धी खबर का खंडन किया है।
श्री कुमार ने मंगलवार को बताया कि एक झूठी खबर सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है। इसमें दावा किया गया है कि अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आगमन के कारण तीन,चार और पांच नवम्बर को केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के आने की मनाही है। उन्होंने इसे फेक न्यूज बताते हुये कहा कि यह एक आधारहीन और झूठी खबर है।
उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट छह नवम्बर को बन्द हो रहे हैं और तब तक यात्रा निर्विघ्न यथावत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु केदारनाथ धाम आकर बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने चेताया कि ऐसी भ्रामक और असत्य खबरों को सोशल मीडिया में प्रचारित, प्रसारित करने वालों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है।
सं राम
वार्ता
image