Tuesday, Apr 16 2024 | Time 18:59 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मेघालय ने पेट्रोल-डीजल की कीमत पर वैट घटाया

शिलांग 05 नवंबर (वार्ता) मेघालय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार मध्यरात्रि से पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) 5.20 रुपये कम करने का फैसला किया। उप मुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसोंग ने यह जानकारी दी। श्री तिनसोंग ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “आज मंत्रिमंडल ने पेट्रोल और डीजल पर वैट क्रमश: 20 फीसदी से घटाकर 13.5 फीसदी और 12 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी कर दिया है, जिससे हमारे उपभोक्ताओं को 10 रुपये की राहत मिलेगी।
उन्होेंने कहा पेट्रोल और डीजल की नयी दर आज मध्य रात्रि से लागू होंगी। श्री तिनसोंग ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी के बाद नवंबर से 31 मार्च, 2022 तक अगले पांच महीनों के लिए राज्य को लगभग 100 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें देश में सबसे कम हैं।
श्री तिनसोंग ने कहा “आज (शुक्रवार) तक गुवाहाटी, असम में पेट्रोल की कीमत 94.58 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मेघालय के बिरनीहाट में यह 92.38 रुपये प्रति लीटर और शिलांग में 93.91 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह गुवाहाटी में डीजल की कीमत 81.29 रुपये प्रति लीटर है, जबकि बिरनीहाट में 79.41 रुपये प्रति लीटर और शिलांग में 80.57 रुपये प्रति लीटर है।”
उप्रेती
वार्ता
image