Friday, Mar 29 2024 | Time 07:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


असम में हर सरकारी विभाग को ‘ई-ऑफिस’ में बदला जाएगा: सरमा

गुवाहाटी, 17 जनवरी (वार्ता) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि नागरिकों को सरकारी कार्यालयों में आने वाली परेशानियों को कम करने के लिए राज्य के हर सरकारी विभाग को ‘ई-ऑफिस’ में बदल दिया जाएगा।
श्री सरमा ने कहा, “हम हर आधिकारिक रिकॉर्ड को डिजिटल बनाने की कोशिश करेंगे ताकि विभिन्न सरकारी विभागों में फाइलों के विशाल ढेर से छुटकारा पाया जा सकें।” उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न सरकारी विभागों में लंबित एक लाख से अधिक फाइलों का निस्तारण करेगी।
असम सचिवालय के राज्य सरकार के कर्मचारियों से बात करते हुए श्री सरमा ने कहा कि परियोजना सद्भावना के पूरा होने के बाद सरकार राज्य सचिवालय में ई-फाइल प्रणाली शुरु करेगी।
उन्होंने कहा, “हम 10 नवंबर तक परियोजना को अस्थायी रूप से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। लोग असम सरकार के पोर्टल पर अपनी फाइल नंबर / विषय / विभाग जैसे विवरण साझा कर सकेंगे। इस परियोजना से नागरिकों की परेशानियां कम होगी और उन्हें सरकारी कार्यालयों आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ”
राम, संतोष
वार्ता
image