राज्य » अन्य राज्यPosted at: Jan 17 2022 10:36PM तमिलनाडु में जल्लीकट्टू में एक की मौत, 150 से अधिक घायल.वेल्लोर, 17 जनवरी (वार्ता) तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को आयोजित वार्षिक जल्लीकट्टू में एक व्यक्ति की मौत हो गई और बैलों को पालनेवाले तथा दर्शक समेत 150 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए।पुलिस ने कहा ने कहा वेल्लोर जिले के कील आरासमपट्टू गांव में आयोजित जल्लीकट्टू में नेसल पुडुपेट्टाई गांव निवासी 61 वर्षीय नामादेवन की मृत्यु हो गई और अन्य कई घायल हो गए। दौड़ में तकरीबन 150 बैलों ने हिस्सा लिया था। वहीं घायलों का इलाज सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। वहीं मदुरई में पोंगल त्योहार के बीच अलनगानाल्लुर में विश्व विख्यात जल्लीकट्टू के आयोजन में बैलों को पालनेवाले और दर्शकों समेत 38 लोग घायल हो गए। जिलाधिकारी डॉ एस. अनीश शेखर की मौजूदगी में राज्य के वित्त मंत्री पी.टी.आर. पालानीवेल थियागाराजन और उद्योगिक कर मंत्री पी. मूरथी ने आठ भागों में होने वाले इस आयोजन को हरी झंडी दिखाई। इस आयोजन में 1020 बैल और 365 उन्हें पालनेवाले शामिल हुए।अभिषेक, संतोष वार्ता