राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 19 2022 5:07PM केरल में भारी बारिश की चेतावनीतिरुवनंतपुरम, 19 मई (वार्ता) मौसम विभाग ने केरल के कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश होने की आशंका जतायी। मौसम विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि केरल के कई हिस्सों में 20 मई से लेकर 22 मई तक भारी बारिश होने का अनुमान है। अगले चौबीस घंटे के दौरान राज्य में सात सेंटीमीटर से लेकर 11 सेंटीमीटर तक बारिश होने के आसार हैं। केरल और लक्षद्वीप के कई हिस्सों में 19 से 22 मई के बीच बिजली की गर्जन -तर्जन के साथ बारिश होने का अनुमान है।केरल के तटीय इलाकों के साथ-साथ इसके बाहरी इलाकों में तेज हवाएं 40 से 50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के आसार हैं हालांकि अगर मौसम खराब होता है तो हवाओं की रफ्तार 60 किलो मीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है। केरल और लक्षद्वीप के अधिकतर जगहों पर गुरुवार को बारिश हुई। इस दौरान केरल तट पर वेझिंजम से कासरगोड तक समुद्र में ऊंची लहरें उठने की आशंका जतायी गयी थी।सं सोनियावार्ता