Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:24 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कुसुम कंडवाल ने हल्द्वानी के स्पा सेंटरों पर मारे छापे

नैनीताल/हल्द्वानी, 19 मई (वार्ता) उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के साथ बुधवार को हल्द्वानी के स्पा सेंटरों पर छापा मारा और नियम विरुद्ध चल रहे स्पा सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
श्रीमती कंडवाल आज हल्द्वानी के दौरे पर आयी थीं। उन्होंने इस दौरान महिलाओं के सामाजिक तथा आर्थिक उन्नयन के साथ ही महिला हिंसा तथा उत्पीड़न को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद वह दलबल के साथ नैनीताल रोड पर स्थित 03 स्पा सेंटरों में जा धमकी और स्वयं निरीक्षण किया।
हल्द्वानी की सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, तहसीलदार संजय कुमार तथा पुलिस की मानव तस्करी निरोधक इकाई (एएचटीयू) की प्रभारी लता बिष्ट तथा अन्य लोग इस दौरान मौजूद रहे।
मौके पर तीनों स्पा सेंटर के चालान किये गए। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटरों में कई प्रकार की अनियमितताएं मिलीं।
एक स्पा सेंटर में 03 युवतियों के पास ही लिखित दस्तावेज पाए गए। अन्य कई प्रकार की अनियमितता पायी गयीं। फलस्वरूप मौके पर ही चालान किया गया। आयोग की अध्यक्ष ने जिला तथा पुलिस प्रशासन को इसी तरह आगे भी निरन्तर जांच अभियान चलाने तथा नियम विरुद्ध चलने वाले सेंटरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
रवीन्द्र., संतोष
वार्ता
image