Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:35 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अलकनंदा स्टोन क्रेशर के संचालन पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक

नैनीताल, 20 मई (वार्ता) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने गढ़वाल श्रीनगर के कांडा-रामपुर में लगाये जा रहे अलकनंदा स्टोन क्रेशर के मामले में अपने पुराने आदेश में संशोधन करते हुए स्टोन क्रेशर के संचालन पर रोक लगा दी है जबकि स्टोन क्रेशर के निर्माण पर लगी रोक को हटा दी है।
श्रीनगर के फरासू निवासी नरेन्द्र सिंह सेंधवाल की ओर से दायर जनहित याचिका पर बुधवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की पीठ में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) की ओर से अदालत को बताया गया कि पीसीबी की ओर से 23 अप्रैल 2022 को स्टोन क्रेशर के निर्माण के लिये सहमति दी गयी है जबकि संचालन के लिये की कोई अनुमति नहीं दी गयी है।
पीसीबी की ओर से यह भी बताया गया कि स्टोन क्रेशर के निर्माण के लिये जो सहमति दी गयी है, वह इस जनहित याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी। इसके साथ ही अदालत ने अपने पुराने आदेश में संशोधन करते हुए स्टोन क्रेशर के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। साथ ही अदालत ने सरकार को इस मामले में प्रतिशपथ पत्र जमा करने के निर्देश दिये हैं। निर्णय की प्रति आज उपलब्ध हुई है। इस मामले में अगली सुनवाई 29 जून को होगी।
गौरतलब है कि याचिकाकर्ता की ओर से पिछले साल एक जनहित याचिका दायर कर स्टोन क्रेशर के निर्माण को चुनौती दी गयी है। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि ग्रामीणों के विरोध के बावजूद प्रदेश सरकार की ओर से स्टोन क्रेशर के निर्माण की अनुमति दे दी गयी है।
इससे आसपास के पर्यावरण को नुकसान होने के साथ ही परंपरागत पेयजल स्रोतों को भी नुकसान हो रहा है। प्रसिद्ध गौरा देवी एवं राज राजेश्वरी मंदिरों के अस्तित्व को भी खतरा हो गया है। इसके बाद अदालत ने विगत 08 अप्रैल को स्टोन क्रेशर के निर्माण पर रोक लगा दी थी।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
More News
भगवान कल्लाझागर वैगई नदी में पवित्र डुबकी देखने पहुंचे लाखों श्रद्धालु

भगवान कल्लाझागर वैगई नदी में पवित्र डुबकी देखने पहुंचे लाखों श्रद्धालु

23 Apr 2024 | 2:11 PM

मदुरै, 23 अप्रैल (वार्ता) तमिलनाडु के मदुरै शहर स्थित वैगई नदी में मंगलवार को मंगलवार तड़के भगवान कल्लाझागर की पवित्र डुबकी का अद्भुत दृश्य देखने लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे।

see more..
तेलंगाना में निर्माणाधीन पुल ढहा

तेलंगाना में निर्माणाधीन पुल ढहा

23 Apr 2024 | 2:00 PM

पेद्दापल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना में पेद्दापल्ली जिले के ओडेडु मुत्तारम मंडल में सोमवार देर रात को एक निर्माणाधीन पुल ढह गया।

see more..
भाजपा ने ईश्वरप्पा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया

भाजपा ने ईश्वरप्पा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया

22 Apr 2024 | 11:32 PM

बेंगलुरु, 22 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा को पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करने और शिवमोग्गा लोकसभा क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने पर छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।

see more..
image