Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चंपावत चुनाव: चुनाव प्रचार थमा, दूरस्थ केन्द्रों के लिये 16 मतदान पार्टियां रवाना

नैनीताल 29 मई (वार्ता) उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा के लिये होने वाले उप चुनाव के लिये रविवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया है। यहां 96213 मतदाता अब आगामी दो दिन बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कुल चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
चंपावत उप चुनाव के लिये आगामी 31 मई को मतदान होना है। आज प्रचार का आखिरी दिन है। शाम पांच बजते ही यहां चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। मुख्यमंत्री धामी की ओर से आज टनकपुर के ऊंचोलीगोठ व छीनीगोठ में जन सम्पर्क किया गया। उप चुनाव में मुख्यमंत्री धामी के अलावा कांग्रेस की श्रीमती निर्मला गहतोड़ी व दो अन्य निर्दलीय यहां से भाग्य आजमा रहे हैं।
प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कुुल 151 मतदान केन्द्रों पर उपचुनाव के मत डाले जायेंगे। इनमें से 32 मतदान केन्द्र संवेदनशील बताये जा रहे हैं। इन केन्द्रों पर चुनाव सम्पन्न कराने के लिये पैरा मिलिट्री फोर्स के अलावा सशस्त्र सुरक्षा बल व पुलिस के जवान मोर्चा संभालेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि 16 मतदान पार्टियां आज रविवार को दूरस्थ मतदान केन्द्रों के लिये रवाना हो गयी हैं। सबसे दूरस्थ मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटकेन्द्री है। यहां मतदान पार्टियों को 17 किमी पैदल दूरी नापनी है। इसके अलावा 8 मतदान केन्द्र ऐसे हैं जहां मतदान पार्टियों को 10 से 15 किमी पैदल यात्रा कर अपने गंतव्य को पहंुचना होगा। इसके अलावा सात मतदान केन्द्र ऐसे हैं जहां चार से नौ किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ेगी।
श्री भंडारी ने कहा कि इन सभी मतदान केन्द्रों के लिये एक दिन पहले ही मतदान पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। ये पार्टियां मतदान सम्पन्न होने के बाद रात को वहीं ठहरेंगी और अगले दिन वापस होंगी। इनके साथ एहतियात के तौर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाकर भेज दी गयी है। इस उपचुनाव के लिये कुल 96213 मतदाता चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें से 50171 पुरूष व 46042 महिला मतदाता हैं।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
image