Friday, Mar 29 2024 | Time 15:23 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चंपावत उप चुनाव के लिए मंगलवार को पड़ेंगे वोट

नैनीताल 30 मई (वार्ता) उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा के लिये हो रहे उप चुनाव के लिये मंगलवार को वोट डाले जायेंगे। सभी मतदान पार्टियां आज शाम तक अपने गंतव्य तक पहुंच गयी हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि उप चुनाव कुल 151 मतदान केन्द्रों पर सम्पन्न होगा। आज 135 मतदान पार्टियों को चंपावत के गौरल चैड़ मैदान से रवाना किया गया। दूरस्थ मतदान केन्द्रों के लिये 16 मतदान पार्टियों को कल रविवार को रवाना कर दिया गया था। इन मतदान पार्टियों को चार से 17 किमी दूर पैदल रास्ता तय कर अपने केन्द्रों तक पहुंचना पड़ा।
उन्होंने बताया कि सभी मतदान पार्टियों को आवश्यक सामग्री के साथ ही वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट दिये गये हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा।
यहां बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव लड़ने के चलते इस सीट पर उप चुनाव कराया जा रहा है। भाजपा के निवर्तमान विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी की ओर से श्री धामी के लिये सीट रिक्त की गयी। कांग्रेस की ओर से निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा गया है।
यहां से दो निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कुल 96213 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 50171 पुरूष व 46042 महिला मतदाता शामिल हैं। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के ओर से चंपावत विधानसभा व चंपावत विधानसभा की सीमा की आठ किमी की परिधि में मदिरा की बिक्री पर मतदान से 48 घंटे पहले बिक्री पर प्रतिबंधित लगा दिया गया है। मतदान के लिये मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
मतदाता चुनाव आयोग की ओर से जारी मतदाता पहचान पत्र के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, बैंक व पोस्ट आफिस की ओर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज, सरकारी व निजी कंपनियों की ओर से कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये पहचान पत्र, यूडीआईडी कार्ड व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से जारी पहचान पत्र को दिखाकर मताधिकार को प्रयोग कर सकेंगे।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

29 Mar 2024 | 2:59 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) तेलंगाना के शहर हैदराबाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामलों के विशेष न्यायाधीश ने यहां श्रम आयुक्त कार्यालय के पूर्व सहायक श्रम आयुक्त (एएलसी) थोडी रमेश को एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ दो साल की कठोर कारावास (आरआई) की सजा सुनाई।

see more..
image