Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:27 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चेन्नई बंदरगाह पर एक दिन में बेराइट आवक का बना रिकॉर्ड

चेन्नई, 01 जून (वार्ता) चेन्नई बंदरगाह ने एक दिन में बेराइट पहुंच का रिकॉर्ड बनाया है । एमवी घोस्टा जहाज पर लदकर 45,200 टन बेराइट जेडी-4 पहुंचा है।
बंदरगाह ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह खेप मंगलवार को बंदरगाह पर पहुंची। इससे पहले, 11 दिसंबर 2021 को एमवीआरबी इडेन नामक मालवाहक जहाज में लदकर 38,079 टन बेराइट जेडी-4 में पहुंचा था। हालांकि, मंगलवार को यह रिकॉर्ड टूटकर एक नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
चेन्नई पोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष सुनील पालीवाल ने इस उपलब्धि के लिए वेसल एजेंट- मेसर्स एवरविन शिपिंग एजेंसी, स्टीवडोरिंग एजेंट- मेसर्स श्री शिवशनमुगा ट्रांसपोर्ट, निर्यातक- मेसर्स डायना इंटरनेशनल व मेसर्स ट्रीमैक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और बंदरगाह के अधिकारियों को अपने बीच बनाए गए तालमेल के लिए उन्हें सराहा और उनका शुक्रिया अदा किया।
अरिजीता, सोनिया
वार्ता
image