Friday, Apr 26 2024 | Time 01:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड हाईस्कूल में मुकुल पहले स्थान पर, इंटर में दिया राजपूत रहीं प्रथम

नैनीताल 06 जून (वार्ता) उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से सोमवार शाम को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी कर दिया गया। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष परीक्षाफल का प्रतिशत काफी कम रहा। हाईस्कूल में टिहरी जनपद के मुकुल सिलस्वाल ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान जबकि इंटरमीडिएट में हरिद्वार की दिया राजपूत ने अग्रणी स्थान हासिल किया है।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की ओर से शाम चार बजे रामनगर में विद्यालयी शिक्षा परिषद के कार्यालय में परीक्षाफल जारी किया गया। हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा। यह पिछले वर्ष के मुकाबले काफी कम रहा। हाईस्कूल में इस वर्ष भी बालिकाओं ने बाजी मारी है। बालिकाओं का परीक्षाफल 84.06 जबकि बालकों का प्रतिशत 71.12 रहा।
हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल के धौलधार के सुभाष इंटर कालेज के मुकुल सिलस्वाल ने 500 में 495 अंक हासिल कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है जबकि बालिकाओं के वर्ग में बागेश्वर के मंडलसेरा के विवेकानंद वीएमआईसी की रबीना कोरंगा ने 492 अंक हासिल कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।
हाईस्कूल के लिहाज से देखें तो प्रदेश में बागेश्वर जनपद 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा। सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 7291, प्रथम श्रेणी में 24055, द्वितीय श्रेणी में 48194 जबकि 19488 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
इसी प्रकार प्रदेश में इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में भी बालिकाएं ही बालकों से आगे रहीं। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 जबकि बालकों का 79.74 रहा।
हरिद्वार के मायापुर के एसवीएमआईसी की छात्रा दिया राजपूत 97 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में अग्रणी रहीं। दिया ने 500 में 485 अंक हासिल किये जबकि चमोली के गोपेश्वर स्थित एसपीवीएफआईसी के अंशुल बहुगुणा ने द्वितीय व बागेश्वर के मंडलसेरा स्थित विवेकानंद वीएमआईसी के सुमित सिंह मेहता व उधमसिंह नगर के जसपुर स्थित आरएलएस चैहान एसवीएमआईसी के दर्शित चैहान ने संयुक्त रूप से प्रदेश में तृतीय स्थान हासिल किया है।
इंटरमीडिएट में 4,773 परीक्षार्थी सम्मान सहित जबकि 25,338 प्रथम, 49,025 द्वितीय व 12,048 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। इसी प्रकार रूद्रप्रयाग जनपद 91.90 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रदेश में अग्रणी रहा।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image