Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


हर तबके के लोग माेदी के साथ करेंगे योग

मैसूर,06 जून (वार्ता) कर्नाटक के सांस्कृतिक शहर मैसूर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले योग सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समाज के विभिन्न तबके के लोग शामिल होंगे।
श्री मोदी के साथ दिव्यांग, अल्पसंख्यक नागरिक और ऑटो चालक योग करेंगे। केंद्रीय आयुष विभाग ने विभिन्न वर्गों के लोगों को योग प्रदर्शनी में भाग लेने की अनुमति दी है। जिला आयुष विभाग और योग फेडरेशन ऑफ मैसूर ने इसके लिए प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया है। दो दिन में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
योग फेडरेशन आफ मैसूर का कहना है कि हर तबके के एक हजार लोग योग दिवस का मुख्य आकर्षण होंगे |
जिला आयुष विभाग स्कूली छात्रों से लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों,रेलवे, सीएफटीआरआई, डीएफआरएल, बेमेल, इंफोसिस, सरकारी अधिकारियों, डॉक्टरों, वकीलों के संघ और इंजीनियरों को आमंत्रित करने की योजना बना रहा है।
संध्या.श्रवण
वार्ता
image