Friday, Apr 19 2024 | Time 10:21 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एमएलसी अनंतबाबू की रिमांड अवधि 20 जून तक बढ़ी

काकीनाड़ा 06 जून (वार्ता) आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में जिला अदालत ने अपने ड्राइवर की हत्या के आरोप में केंद्रीय जेल में बंद वाईएसआरसीपी के विधान पार्षद (एमएलसी) अनंतबाबू की रिमांड अवधि सोमवार को 20 जून तक बढ़ा दी है।
अदालत ने घोषणा की है कि वह एमएलसी की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। एमएलसी की रिमांड अवधि आज समाप्त हो गई और अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिमांड अवधि बढ़ा दी। चालक वीधी सुब्रह्मण्यम की हत्या के बाद विपक्षी दलों और दलित संगठनों के राज्यव्यापी आंदोलन के बाद सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी ने एमएलसी अनंतबाबू को पार्टी से निलंबित कर दिया था।
आरोपी अनंत बाबू के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस की भूमिका की भी कड़ी आलोचना हुई।
दलित संगठनों और मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस के जांच में निष्पक्षता पर आशंका व्यक्त करते हुए मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की है।
जांगिड़.संजय
वार्ता
image