Friday, Apr 26 2024 | Time 03:33 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मोबाइल झपट मार गैंग का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

नैनीताल, 07 जून (वार्ता) उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर में पुलिस ने मोबाइल झपट मार गैंग का भंडाफोड़ कर उनसे 14 मोबाइल बरामद किये हैं। आरोपी नशे के आदि हैं और नशा करने के लिये अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।
उधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर में कुछ दिनों से लगातार मोबाइल झपटमारी से जुड़े मामले सामने आ रहे थे। काशीपुर कोतवाली पुलिस की ओर से प्रकाश में आये चार मामलों में अभियोग दर्ज कर जांच की गयी।
पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिये घटनास्थल के आसपास के 100 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और उसके बाद सोमवार रात को कब्रिस्तान के पास से चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। चारों का आपराधिक इतिहास है और चारों गिरोह बंद होकर घटना को अंजाम देते रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में दानिश, अनीश, मोहम्मद और अमन उर्फ ढक्कन शामिल हैं। चारों आरोपी काशीपुर के बांसफोड़ान के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से झपटे गये 14 मोबाइल भी बरामद किये हैं। आरोपियों ने बताया कि वह काशीपुर व आईटीआई थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
साथ ही झपटे गये फोन को ठाकुरद्वारा और रामपुर में औने-पौने दामों पर बेच देते थे। इससे वह स्मैक खरीदते थे। पुलिस के अनुसार जांच में यह भी तथ्य सामने आया कि आरोपी सुनसान जगह में घटना को अंजाम देते थे। घटना को अंजाम देने के लिये दो मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते थे। दो आरोपी घटना को अंजाम देने से पहले मोटरसाइकिल में सवार हो कर रेकी करते थे और पीछे से आ रहे दूसरी मोटरसाइकिल सवारों को इसकी जानकारी देते थे।
आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, तमंचा और चाकू भी बरामद हुए हैं। चारों के खिलाफ काशीपुर कई मामले दर्ज हैं। पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ धाराओं में बढ़ोतरी कर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image