Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:15 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


रावत ने सुशीला तिवारी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

नैनीताल 07 जून (वार्ता) हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मंगलवार को सुशीला तिवारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और मरीजों का हालचाल जाना।
इससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने कई वार्डों का दौरा किया और मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल कुमाऊं का एकमात्र बड़ा सरकारी अस्पताल है, जहां पर पहाड़ के साथ-साथ तराई के कई जिलों से भी मरीज अपना उपचार करवाने आते हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है और आने वाले समय में सुशीला तिवारी अस्पताल को जो भी जरूरत होगी, सरकार उसे अविलंब उपलब्ध करायेगी। उन्होंने दोहराया कि सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को बेहतर उपचार व सुविधा मिले।
इस दौरान अस्पताल के प्राचार्य डा. अरुण मोहन जोशी भी मौजूद थे।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image