Friday, Apr 19 2024 | Time 23:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बागेश्वर में नदी में नहाते वक्त तीन बच्चों की मौत, एक लापता

नैनीताल 13 जून (वार्ता) उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के गोगिना में नदी में नहाते वक्त तीन बच्चों की डूबने से असामयिक मौत हो गयी है जबकि एक लापता बताया जा रहा है। मौके पर खोज अभियान जारी है।
बागेश्वर जनपद की आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला बागेश्वर के कपकोट तहसील के गोगिना क्षेत्र की बतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जो सूचना मिली है उसके अनुसार गोगिना के पर्थी गधेरे में कुछ बच्चे नहाने गये थे।
इनमें से चार बच्चे लापता हो गये। तीन बच्चों के शव बरामद कर लिये गये जबकि एक लापता बताया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि शाम 5.30 बजे से 6.00 बजे के बीच इस घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की टीम को मौके के लिये रवाना कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी था।
अभी स्थिति साफ नहीं हो पायी है कि बच्चे किस गांव के हैं रहने वाले हैं। जिन बच्चों के शव बरामद हुए हैं उनमें अभिषेक, अजय व सुरेश बताये जा रहे हैं। चैथे की तलाश जारी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया। एसडीआरएफ के साथ ग्रामीणों व राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image