Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:24 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना के 61 नए मामले

भुवनेश्वर, 24 जून (वार्ता) ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 61 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1289129 हो गयी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 61 नए मामलों में से 36 मामले क्वारंटीन केन्द्र से और 25 मामले स्थानीय संपर्कों से प्राप्त हुए हैं, जिसमें से तीन मामले 18 से कम उम्र के लोगों के हैं। नए मामलों में से सबसे ज्यादा खोरधा से 36 मामले और कटक से सात मामले पाए गए। उन्होंने बताया कि बुधवार को कोरोना के 73 सक्रिय मामले सामने आए थे।
राज्य में अब 391 सक्रिय मामले हैं। यहां अब तक 1279559 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं और राहत की बात यह है कि इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है इसलिए मौत का आंकड़ा 9126 पर बरकरार है।

सं सोनिया
वार्ता
More News
अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

28 Mar 2024 | 3:21 PM

ईटानगर, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू एवं पार्टी के चार अन्य उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाना तय है, क्योंकि उनके किसी भी प्रतिद्वंद्वी ने पांच विधानसभाओं में उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया था।

see more..
image